Tuesday, 21 July 2015

उदयन नारायण (यमराजरुपी) अस्पताल !!!

सेवा में,
माननीय पुलिस अधीक्षक, पटना (यातातात)
माननीय आयुक्त, पटना नगर निगम, पटना ।
माननीय सिविल सर्जन, पटना ।
माननीय अध्यक्ष, राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग ।
व अन्य माननीय ।
दिनांक:-21 जुलाई 2015
विषय:-उद्यान अस्पताल द्वरा विभिन्न उलन्घनों के सम्बन्ध में ।
महाशयगण,
निवेदनपूर्वक कहना चाहता हूँ कि नागेश्वर कॉलोनी, पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड, थाना बुद्धा कॉलोनी, पटना स्तिथ उदयन नारायण अस्पताल मात्र दस/बारह फीट के गली के बहुमंजिली ईमारत में चल रही है ।
इस अस्पताल को चलाने में अस्पताल चलाने के लिए मौलिक सुविधाओं का ख्याल नहीं रखा जा रहा है,  जैसे एम्बुलेंस व मरीजों को लाने वाले वाहन को पार्क करने की कोई जगह का नहीं होना । एम्बुलेंस, डॉक्टर्स की गाड़ियाँ, मरीज़ और उनके परिज़नों की गाड़ियाँ को अस्पताल के सामने मात्र दस/बारह फीट के मुख्य मार्ग पर हीं लम्बे समय के लिए खड़ा किया जाता है जिस कारण प्रति दिन दर्ज़नों बार रास्ता अवरूद्ध होता है और जाम की समस्या उत्पन्न होती है । ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति की अव्यावहारिकता के कारण मार्ग हमेशा अवरूद्ध रहता है और हमेशा जाम में फंसे लोगों के बीच गाली-ग्लौज और मार-पीट की नौबत आती है ।
अस्पताल भवन के निर्माण में भी घोर लापरवाही बरती जा रही है । मात्र दस से बारह फीट के रास्ते में बहुमंजिली भवन का निर्माण लगातार करवाया जा रहा है जो भवन निर्माण व अन्य सुरक्षा संबंधी नियमों का खुला उलंघन है । भवन निर्माण और मरम्मत कार्यों के लिए आवश्यक सामग्री; बालू, सीमेंट, गिट्टी, छड, ईट और टाइल्स को दस/बारह फीट के मुख्य रास्ता पर रखा जाता है जिससे अक्सर रास्ता अवरुद्ध होता है ।
अस्पताल में पर्याप्त मौलिक सुविधाओं के आभाव के बीच किसी प्राकृतिक आपदा या आग लगने जैसी घटनाओं के उपरांत सबसे ज्यादा मरीजों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है जिससे बचने के लिए उपायों व आवश्यकताओं संबंधी नियमों का संस्थाओं व अधिकारीयों के आँखों में धुल झोंक कर खुला उलंघन किया जा रहा है ।
इस अस्पताल के पूर्व में केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद का आवास है और पश्चिम में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और विधान परिषद् के सभापति स्व० तारा कान्त झा का आवास स्तिथ है इसके वावजूद नियम तोड़ने में अस्पताल कोई कसार नहीं छोड़ रहा है ।
पुरे मामले में भवन निर्माण उलंघन, ट्रैफिक नियम व अन्य के साथ मरीजों की सुविधाओं व सुरक्षाओं को नज़रंदाज़ करके सपष्ट रूप से मानवाधिकारों का उलंघन किया जा रहा है ।
डॉक्टर्स को बुद्धिजीवी माना जाता है लेकिन इस मामले में कुछ लोगों ने डॉक्टर्स को बुद्धिजीवी के बदले गुंडा, अपराधी व हत्यारा का दर्ज़ा देने का प्रयास कर रहे हैं ।
अतः आप सभी महानुभावों से अनुरोध है कि अपने-अपने क्षेत्राधिकारों में मानवता, नैतिकता और नियमपूर्वक कारवाई करें ।
मामले में मुझसे समझौता करने या शिकायत वापस लेने का दबाव नहीं बनाया जाए ।
अस्पताल द्वारा रास्ता अवरूद्ध किये जाने का चित्र संलग्न है ।

आपका विश्वासभाजन
ह०/-प्रभाष चन्द्र शर्मा
पत्रकार (दैनिक हिंदी अखबार)
सचिव (जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ़ बिहार)
सलाहकार (ऑनलाइन सर्व शिकायत)
निदेशक (राजनीतिक कोचिंग संस्थान)
कार्यकर्ता (सुचना का अधिकार)
कार्यकर्ता (मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान)
समाज सुधारक
पता:-पत्रकार सदन, पहलवान घाट,
थाना-बुद्धा कॉलोनी, पटना-800001, बिहार, भारत ।
ईमेल:-vikaschandrabudha@yahoo.co.in
आधार संख्या:- 338811430082


­­­
CM, Bihar BPGRS Complaint Number-99999-2107150101
DARPG 21-7-15 Complaint Number-DARPG/E/2015/091432
PMC 21-7-15 Complaint Number-W2107150002

NHRC 21-7-15 Diary Number-1521367

No comments:

Post a Comment