Friday, 13 November 2015

राजधानी पटना में आई पी एस के घर कब्ज़ा कर वेश्यालय चलाने का मामला !!

सेवा में ,
माननीय मुख्यमंत्री, बिहार ।
दिनांक:-13 नवम्बर 2015
विषय:-अध्यादेश लाकर जमीन-मकान पर कब्ज़ा करने वालों के विरुद्ध त्वरित करवाई करने के सम्बन्ध में ।
महाशय,
निवेदनपूर्वक कहना है कि आपके आदेश जिसमें जमीनी विवाद को जल्द से जल्द प्राथमिकता देकर पुलिस-प्रशासनिक स्तर से निबटने का आदेश दिया जाता है लेकिन पुलिस बार बार यह फरमान जारी करती रहती है और थाना को हिदायत देते रहती है कि जमीनी विवाद में पुलिस तटस्थ (न्यूट्रल) भूमिका निभाए । इस टकराव का परिणाम है कि आपके मुख्यमंत्री आवास से महज तीन-चार किलोमीटर की दूरी पर एक वर्तमान आई० पी० एस० अधिकारी के मकान और जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर पहले शराब का धंधा, अवैध रूप से एल्युमीनियम गलाने और वर्तमान में वेश्यालय चलाया जा रहा है और थाना आपके आदेश का नहीं बल्कि अपने वरीय अधिकारीयों के आदेश का पालन करते हुए तटस्थ भूमिका निभा रही है ।
ऐसा ही एक मामला आपके मुख्यमंत्री आवास से तीन किलोमीटर की दूरी पर का है जिसमें आपकी पार्टी के एक लम्बे समय से आपके साथ जुड़े वरीय अधिवक्ता के आने-जाने के रास्ता पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर शौचालय का निर्माण कर लिया गया है जिसमें पुलिस आपके आदेश का नहीं बल्कि अपने वरिय पुलिस अधिकारीयों के आदेश का पालन करते हुए पच्चीस दिनों तक तटस्थ भूमिका निभाती रही उसके बाद बिना किसी समाधान के खानापूर्ति के लिए धारा 107 लगाई ।
उक्त दोनों सख्स आपके भरोसे बैठे हुए हैं कि उनके त्वरित निष्पादन के लिए आप कोई न कोई कानूनी उपाय निकल कर घंटों या दिनों में अवैध कब्ज़ा से उनके साथ अन्य पीड़ित को भी मुक्त करायेंगे । 
अतः आपसे निवेदन है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एक अध्यादेश लाकर उक्त दोनों मामले के साथ अन्य ऐसे मामले को जल्द से जल्द निबटाने का पहल करने की कृपा करें ।  
आपका
ह०/-प्रभाष चन्द्र शर्मा
पद्मा भूषण अवार्ड नॉमिनी (समाज सेवा श्रेणी)
पत्रकार (हिंदी दैनिक अखबार)
कार्यकारिणी सदस्य (जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ बिहार)
कार्यकर्ता (सुचना का अधिकार)
कार्यकर्ता (मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान)
समाज सुधारक
पता:-पत्रकार सदन, पहलवान घाट,
थाना-बुद्धा कॉलोनी, पटना-800001, बिहार (भारत)
ईमेलः-vikaschandrabudha@yahoo.co.in
आधार कार्ड संख्या:-338811430082 
CM, Bihar 13-11-15 BPGRS Complaint Number-99999-1311150103

DARPG 13-11-15 Complaint Number-GOVBH/E/2015/011281

No comments:

Post a Comment